जबलपुर # नहाते की बात को लेकर डंडे से किया हमला घायल की शिकायत पर मामला दर्ज,

 जबलपुर # नहाते की बात को लेकर डंडे से किया हमला घायल की शिकायत पर मामला दर्ज,
SET News:

जबलपुर के थाना भेड़ाघाट में दोपहर में लक्ष्मण सिंह लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी साजपानी थाना कटंगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एवं उसके गांव समाज के दीपेन्द्र लोधी, नवल सिंह, छोटे भाई एवं अन्य लोग नर्मदा स्नान एवं भंडारा के लिये भेड़ाघाट पंचवटी आये थे नावघाट में भण्डारे की तैयारी चल रही थी एवं वहीं पर हमारे साथ आये लोग नहा रहे थे नहाते समय स्थानीय नाविक यहां मत नहाओ कहकर गाली गलौज करने लगे, उसने एवं उसके छोटे भाई , दीपेन्द्र सिंह ने नाविकों को गालियां देने से मना किया तो नाविक सुभाष आदिवासी ने उसे डंडा मार दिया छोटे भाई एवं दीपेन्द्र एवं नवल को भी अन्य 2 नाविक लोगों ने डंडा से मारपीट किये सभी को सिर में चोट आयी गांव के लोग एवं अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो नाविक सुभाष आदिवासी एवं अन्य 2 लोग जान से मारने की धमकी दिये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post