जबलपुर # 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी बड़ी बात, 

 जबलपुर # 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी बड़ी बात, 
SET News:

जबलपुर में 19 वर्षीय युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लड़के ने अपनी तबियत का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पाटन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पाटन थाना पुलिस की प्राथमिक जांच में बीमारी से परेशान होकर ही आत्महत्या करना पाया है। घटना पाटन थाना के साहू कालोनी की है जहां संजय पटेल ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगा ली थी। शनिवार को पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपकर जांच शुरु कर दी है। 

लव यू माँम – डेडपाटन थाना के साहू कालोनी में रहने वाले 19 वर्षीय संजय पटेल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली तो फंसे से उतारकर उसे इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। संजय ने आत्महत्या करने से पहले 22 शब्दों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि… Sorryपापा जी मेरा बहुत तेज सीना दर्द कर रहा था। सांस भी लेते नहीं बन रही थी। Love you  mom, dad 

मृतक संजय के पिता राजेश पटेल पेशे से किसान है। उन्होंने बताया कि बीते तीन सालों से टीवी का इलाज जबलपुर सहित अन्य शहरों में संजय का करवाया गया है। पर राहत नहीं मिली। तीन दिन पहले ही संजय का इलाज नागपुर में करवाया गया था, और फिर उसे घर लेकर आए थे। परिजनों के मुताबिक अक्सर गर्मी से समय वह बहुत बेचैन हो जाता था। हर समय परिवार के लोग उस पर नजर भी रखते थे।

पर रात को वो इस तरह की कदम उठा सकता है, सोचा नहीं था। शुक्रवार को जैसे ही पिता को पता चला कि संजय ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है, वैसे ही परिवार वाले इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि जिस समय संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, उस दौरान वह घर पर अकेला था। 

पाटन थाना में पदस्थ एस.आई ने बताया कि पाटन स्वास्थ्य केन्द्र से सूचना मिली थी कि 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली है, जिसे कि इलाज के लिए लाया गया है। शव का पंचनामा करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक संजय दो भाई थे। बड़ा भाई अजय ने बताया कि वो अक्सर बीमार रहता था। कुछ दिन पहले इलाज के लिए उसे नागपुर ले गए थे, जहां उसका इलाज करवाया गया और काॅफी हद तक ठीक भी हो गया था।

सुनील सेन सेट जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज के साथ जबलपुर

jabalpur reporter

Related post