जबलपुर: गर्दन काटकर युवक की हत्या, अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

SET NEWS जबलपुर ! बरेला में युवक की हत्या का मामला सामने आया हैं बरेला का बिलगड़ा गांव की यह घटना है।युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है बताया जाता है पुनीत पटेल मजदूरी का काम करता है कल वह मजदूरी पर गया था देर रात तक का घर नहीं लौटा। सुबह पता चला कि उसकी लाश गोमुख के पास चबूतरे पर पड़ी है, जहां बताया जा रहा है कि पुनीत पटेल पूजा के बाद अपने घर गया था और किसी का फोन पुनीत के पास आया इसके बाद वह घर से निकला था पर वापस नहीं लौटा जहां गर्दन काटकर पुनीत पटेल की हत्या की गई है लाश के आसपास डिस्पोजल और शराब की बोतल भी मिली है जिससे लग रहा है कि शराब खोरी के चलते।उसकी हत्या हुई है फिलहाल बरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा मामले में की जा रही है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,