जबलपुर: दिनदहाड़े चाकू मार कर युवक को उतारा मौत की घाट, घटना के बाद पुलिस बेखबर, चार अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,

SET NEWS जबलपुर! सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े चार अज्ञात बदमाशों ने रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया, यहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, घायल युवक को इलाज के लिए 108 की मदद से जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने चेक करने पर मृत घोषित कर दिया, मृतक के परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि चंद्रभान रेदास,28 साल बांदा जिला का निवासी है, जो गुजरात से बांदा की ओर जा रहे थे तभी जबलपुर स्टेशन के पास चाय पीने के लिए बाहर आया हुआ था इस दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने युवक से वाद-विवाद करते हुए उसे पर दनादन चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना होने के बाद पुलिस को अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं लग पाई है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,