जबलपुर: बालकनी से 6 माह की मासूम की गिरने से मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस,,,,,,,

SET NEWS जबलपुर ! कैंट थाना क्षेत्र के महावीर कंपाउंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 6 महीने की बच्ची की जान चली गई। घटना तब घटी जब बच्ची अपनी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी में खेल रही थी और अचानक नीचे गिर गई। हादसे के बाद परिजनों ने बच्ची को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचाने की कोशिश की। लगभग 5 घंटे इलाज के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका, और उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल से सूचना मिलने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस दुखद घटना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मासूम बच्ची कैसे नीचे गिरी है सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,