जबलपुर: स्कूल और ऑफिस रहेंगे बंद,पर बैंकों में होगा कामकाज,12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित,

SET NEWS जबलपुर!
दिवाली के मौके पर शुुरु हुआ छुट्टियों का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है। दिवाली पर प्रदेश में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक की लगातार 4 दिनों की छुट्टी है। नवंबर के शुरुआती तीन दिन सरकारी अवकाश की भेंट चढ़ चुके हैं। इस माह बाद में भी पर्याप्त छुट्टियां हैं जबकि सरकार अतिरिक्त अवकाशों की घोषणा भी करती जा रही है। विधानसभा उपचुनावों के लिए जहां बुधनी और विजयपुर में मतदान के दिन का अवकाश घोषित किया गया है वहीं अब जबलपुर में 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस दिन जिलेभर के स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे हालांकि बैंकों में अवकाश नहीं रहेगा, यहां सामान्य कामकाज होता रहेगा।
जबलपुर में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 12 नवंबर का अवकाश घोषित किया है। जिले में देव प्रबोधिनी एकादशी यानि देवउठनी ग्यारस के मौके पर सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को यह सौगात दी गई है।
सुनील सेन SEN NEWS जबलपुर,