जबलपुर: चोरी के शक में एक युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला

SET NEWS! जबलपुर में सोमवार की दोपहर को टायर चोरी के शक में एक युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया घटना गोहलपुर थाना के लेमा गार्डन की बताई जा रही है यहां पर की अदनान नाम के युवक पर तीन लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया घटना के बाद आरोपी जहां मौके से फरार हो गए हैं तो वहीं घायल अवस्था में अदनान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक लेमा गार्डन के पास से कुछ दिन पहले एक कर का टायर चोरी हो गया था जिसका शक घायल अदनान पर अमजद और उसके साथी लोग कर रहे थे। उससे कई बार पूछा गया कि टायर किसने चोरी किया है और हर बार अदनान यही कहते हुए मना कर देता था कि उसे नहीं पता। सोमवार की शाम को अमजद अपनी तीन अन्य साथियों के साथलेमा गार्डन के डी ब्लॉक पहुंचा जहां पर की अदनान मंसूरी रहता है। जैसे ही अमजद और उसके साथियों ने अदनान को देखा तो उसे पर चाकू से हमला कर दिया इस घटना मेंभगवान मंसूरी के पैर में गंभीर चोट आई है इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल मैं भर्ती किया गया है।
इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची गोहलपुर थाना पुलिस ने अमजद और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि टायर चोरी के शक में अदनान पर चाकू से हमला किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है जो कीउनके तलाश में जुटी हुई है।
इधर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खास दर का माहौल बना हुआ है। प्ले मंडन में रहने वाले मोहम्मद अंसारी ने बताया कि इससे पहले भी कई मर्तबा चाकू बाजी की घटना हो चुकी है। अदनान पर हुए हमले के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करें जिसके चलते आने वाले समय में फिर इस तरह की वारदात को कोई बदमाश अंजाम न दे पाए।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030