जबलपुर # उमेश पटेरिया बने सेंट्रल एग्जीक्यूटिव मेंबर

जबलपुर। विगत दिनों इच्छापुर कोलकाता में नेशनल डिफेंस नोन गैजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन का बीजीसीएम में राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा पर उमेश पटेरिया को नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर पर पुणे मनोनीत किया गया। आयुध निर्माणी खमरिया के समस्त नों गैजेटेड ऑफीसर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है एवं श्री पटेरिया का कहना है कि हम अपने कैडर के की भलाई के लिए एवं निर्माण के उत्पादन के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।