जबलपुर:शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के मामले में फरार आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, 3 साल की बच्ची के सामने मां को उतारा था प्रेमी ने मौत के घाट

शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के मामले में फरार आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, 3 साल की बच्ची के सामने मां को उतारा था प्रेमी ने मौत के घाट
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शादीशुदा प्रेमिका महिला को चाकू मार कर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी प्रेमी को बरगी नगर बरगी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बरगी नगर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किया चाकू और उसके कपड़े बरामद किए है, आरोपी 25 मई को वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था, आरोपी बरबटी गांव के पास छिपाई मोटरसाइकिल लेने गया था, जहां घात लगाकर बैठी पुलिस आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है,
घटना का विवरण,
25 मई को ग्राम बरबटी के आगे बरगी डेम रोड जगंल मे एक महिला को एक व्यक्ति द्वारा चाकू मार कर घायल अवस्था में छोडकर भाग जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक महिल घायल अवस्था मे मिली जिसे 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज जबलपुर ले जाया गया, मेडिकल कालेज मंे उक्त महिला ने नाम पता पूछने पर अपना पता बताते हुये नमन विश्वकर्मा के द्वारा चाकू से जान से मारने की नियत से कई बार हमला करना बताई । रिपोर्ट पर अपराध क्र. 228/25 धारा 109, 109(1) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । वहीं दौरान उपचार के पीडिता की दिनांक 27.05.2025 के सुबह 6/18 बजे मृत्यु हो जाने पर प्रकरण मे धारा 103(1) का इजाफा किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति.पुलिस अधीक्षक जोन 2 समर वर्मा, एसडीओपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया के नेतृत्व मे थाना बरगी की टीम गठित कर लगायी गयी।
आरोपी नमन विश्वकर्मा की सम्भावित स्थानो पर दबिश देते हुये तलाश जा रही थी। दौरान तलाश पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नमन विश्वकर्मा रमनपुर घाटी की तरफ मजार के पास मे दिखा है सूचना पर रमनपुर घाटी माजर के पास दबिश दी गयी जहॉ एक युवक खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम नमन विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी जगदीश मंदिर के पास गढा फाटक थाना लार्डगंज बताया जिसे थाने लाकर पूछताछ करने पर बताया मृतिका से प्रेम सबंध थे, जो उससे रिश्ता खत्म करने को एवं भविष्य मे कभी न मिलने का कह रही थी जिस कारण उसकी हत्या की योजना बनाई तथा उक्त महिला को अपनी मोटर साईकल मे बैठाकर बच्ची सहित डेम घुमाने ले गया था जहॉ पुनः रिश्ता खत्म करने एवं भविष्य मे कभी न मिलने को कहने पर लडाई झगडा होने होने लगा तो उसने जान से मारने की नियत से चाकू से कई बार हमला कर महिला घायल कर दिया तथा घायल महिला और उसकी बच्ची को वहीं जंगल मे छोडकर वहॉ से भाग निकला तथा चाकू अपने पास रखकर अपनी पल्सर मोटर साईकल रमनपुर घाटी के पास जंगल मे छुपाकर तथा पहने हुये कपडे रोड किनारे नाले मे फेंक कर, कप़डे बदलकर बस से सिवनी एवं रायपुर चला गया था। आज अपनी मोटर साईकल लेने रमनपुरा घाटी आया आरोपी नमन विश्वकर्मा से घटना मे प्रयुक्त एक बटनदार चाकू , झाडियो में छिपाकर रखी हुई मोटर साईकल 180 पल्सर जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – चाकू से हमला कर महिला की हत्या कर फरार हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया, चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक सरिता पटेल , उप निरीक्षक मुनेश लाल कोल, सहायक उप निरीक्षक भैया लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंह, आरक्षक अरविंद सनोडिया, मिथलेश जायसवाल , शेर सिंह बघेल , सतवन मरावी, राजेश बरकडे , सत्येन्द्र मरावी , सुखदेव अहाके आर. रवि शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।