जबलपुर में खुलेआम सट्टे का व्यापार, गंगासागर चौराहे पर सटोरियों का अड्डा, सट्टे के व्यापार से बेखबर पुलिस

 जबलपुर में खुलेआम सट्टे का व्यापार, गंगासागर चौराहे पर सटोरियों का अड्डा, सट्टे के व्यापार से बेखबर पुलिस
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गंगासागर एकता चौक के पास खुले आम सट्टे का व्यापार चल रहा है कुख्यात सटोरियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है जहां बेखौफ होकर सटोरिया सट्टा पट्टी लेकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं लेकिन मदन महल थाना पुलिस इस सट्टे के व्यापार से बेखबर नजर आ रही है जहां दिखावे की कार्यवाही के नाम पर पुलिस छोटी-मोटी कार्यवाही के नाम पर पुलिस ने सट्टे के व्यापार में छापामार कार्यवाही की थी जहां पुलिस ने ₹2000 की सट्टा पट्टी को जपते करते हुए अपनी पीठ थपथपाई थी

जबलपुर शहर के एकता चौक गंगासागर के पास बेखौफ कुख्यात सटोरिया सूरज केवट खुले आम सट्टे का व्यापार कर रहा है मदन महल थाना क्षेत्र बदमाश सूरज पटेल के विरुद्ध मदन महल और गदा थाने में 86 से ज्यादा मामले दर्ज है विगत दिनों पहले ही खुलेआम चल रहे सट्टे के व्यापार की खबर चलने के बाद मदन महल थाना पुलिस ने सट्टे के व्यापार में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज पटेल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था यहां पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी पैसे और सट्टा पट्टी भी जप्त की थी पुलिस की यह कार्यवाही सिर्फ दिखावे की थी जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज किया लेकिन उसे थाने से ही छोड़ दिया गया, जहां थाने से छूटने के बाद आरोपी ने फिर सट्टे का व्यापार खुलेआम चालू कर दिया जहां आरोपी को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है सटोरिया के इस हौसले में कहीं ना कहीं किसी बड़े संरक्षण का हाथ है जहां आरोपी खुलेआम सट्टे का व्यापार कर रहा है,

jabalpur reporter

Related post