जबलपुर: हाउसिंग बोर्ड सुभाष नगर में बजबजाती नाली का पानी से बीमार हो रहे लोग,जिम्मेदार मौन,

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बार फिर नगर निगम प्रशासन की लापरवाही सामने आई है यह पूरा मामला जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र का है जहां सुहागी के हाउसिंग बोर्ड सुभाष नगर में नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय जनों को उठाना पड़ रहा है।जहा नाली का बेतरतीब निर्माण और निकासी की व्यवस्था न दिए जाने से बरसात के कारण नालियां चोक हो गई।
जिससे नालियों का पानी सड़क पर जमा हो गया।वही नालियों के पास से गई पानी की पीने की पाइप लाइनों में वही पानी आ रहा है।जिसके चलते बच्चे और बूढ़े बीमार पड़ रहे है।सड़को में जमा पानी के कारण डेंगू और मलेरिया का खतरा लोगो पर मंडरा रहा है।जहा आज बुधवार शाम 4 बजे के करीब आक्रोशित जनता नगर निगम के खिलाफ सड़क पर आ गई और जमकर नगर निगम की लापरवाही उजागर कर बताया की क्षेत्रवासियों ने कई बार नगर निगम जाकर जिम्मेदारों को समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन कोई निराकरण नही निकला।स्थानीय पार्षद से लेकर विधायक तक गए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।जहा क्षेत्र में बजबजाती नाली और नलों में आ रहा गंदा पानी के कारण क्षेत्र में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया।क्षेत्रीयजनो ने समस्याओं के निराकरण के लिए निगम से मांग की है।