जबलपुर: चाकुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,माढ़ोताल पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

जबलपुर में अवैध चाइना चाकुओं की तस्करी करने दो आरोपियों को माढो़ताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास एक दर्जन से अधिक चाईना चाकू बरामद किये है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार मे आरोपियों से और भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार मे लिप्त असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल बी.एस.गोठरिया , के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे एवं टीम द्वारा आरोपी 1. हर्ष उर्फ डेविड पटेल 2. शेख हसन दोनो को 25 बटनदार चायना चाकू एंव नगदी 460 रूपये के साथ रंगे हाथ पकडे।
थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके ग्रीन सिटी रोड माढोताल तलाब के पास खडे है जो अपने पास काफी मात्रा मे बेचने हेतु चाईना चाकू रखे हुये है । मुखबिर के बताये हुये स्थान पर जाकर दबिश दिया जो ग्रीन सिटी रोड माढोताल तलाब के पास रोड के किनारे पट्टी पर बैठे मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के दो लडके मिले जो अपना नाम व पता 1.हर्ष उर्फ डेविड पटेल पिता स्व.इन्द्रकुमार पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उजरोड पुलिस चौकी नुनसर थाना पाटन जिला जबलपुर, 2.शेख हसन पिता शेख सलीम उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया गली नं01 थाना हनुमानताल जिला जबलपुर के रहने वाले बताये जिनकी हर्ष उर्फ डेविड पटेल के कब्जे से 15 नग चाईना बटनदार चाकू व नगदी 360 रूयपे एवं एक महरून कलर का पिट्टू बैग एवं आरोपी शेख हसन के कब्जे से 10 नग बटनदार चाईना चाकू एवं नगदी 160 रूपये मिले । मुताबिक जप्ती पत्रक के कब्जा पुलिस लिया गया मौके पर शील बंद की गई । आरोपियो द्वारा उक्त जप्त चाकू के संबंध मे पूछताछ करने पर पुष्कर राजस्थान की एक दुकान से हर्ष द्वारा 25 चाकू एवं शेख हसन द्वारा 10 चाकू खरीद कर लेकर आना बताये जिनमे से हर्ष उर्फ डेविड ने 10 चाकू आकाश डुमार निवासी पडरिया नुनसर वाले को बेचना बताये है ।
आरोपी आकाश डुमार जो कि थाना बेलबाग के किसी प्रकरण मे जेल मे निरूध्द है, जिससे पूछताछ प्रथक से की जाती है । आरोपी हर्ष उर्फ डेविड पटेल एवं शेख हसन को गिरफ्तार किया गया है आरोपी 1. हर्ष उर्फ डेविड पटेल 2. शेख हसन 3. आकाश डुमार के विरूध्द अपराध क्रमांक463/25 अपराध धारा 25,25(7)(i) आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है, गिरफ्तार आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
आरोपी हर्ष उर्फ डेविड पटेल के विरूध्द पूर्व मे थाना अधारताल मे एंव आरोपी शेख हसन के विरूध्द थाना हनुमानताल मे आपराधिक मामले दर्ज है ।
उल्लेखनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही करने मे थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, उनि गणपत मर्सकोले, बेनीराम उइके, प्रआर. महेन्द्र प्रताप, आर. सचिन मेहरा, पुष्पराज जाट,निकेश कुमार,बलराम की सराहनीय भूमिका रही ।