जबलपुर के हाइवे पर मौत का तांडव, 3 की मौत, मंजर देख कांप उठेगी रूह

 जबलपुर के हाइवे पर मौत का तांडव, 3 की मौत, मंजर देख कांप उठेगी रूह
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नागपुर-मंडला हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक और मिनी ट्रक की जोरदार भिंडत हो गई, घटना के जानकारी मिलते ही बरेला थाना और गौर पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटनास्थल पर दो मिनी ट्रक में बैठे दो लोगों ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया है, जहां तीसरे की मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 5990 मंडला तरफ से नागपुर जा रहा था। जैसे ही ट्रक गौर चौकी स्थित पीली बिल्डिंग के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 19 जीए 5933 से टकरा गया। दुर्घटना के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने फौरन बरेला पुलिस थाना और गौर पुलिस चौकी को एक्सीडेंट की जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे की खबर मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा स्टाॅफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि मिनी ट्रक में सवार 3 लोग फंसे हुए है, जिनकी मौत हो गई है, वही कुछ घायल सड़क पर पड़े हुए है। 108 की मदद से घायलों को मेडिकल भेजा गया है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि दो लोगों की मौके पर ही मौत गई है। वहीं तीसरे ने इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया है वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज जारी है। आसपास मौजूद लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार तेज थी। ट्रक मिनी ट्रक को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से जा टकराया।

jabalpur reporter

Related post