जबलपुर: मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट कर्मचारी की तीसरी मंजिल से गिरने से संदिग्ध मौत,भाई ने हत्या होने के लगाए आरोप, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेडीए कालोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेता जी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ कर्मचारी की तीसरी मंजिल से ऊपर से नीचे गिरने से मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मर्ग जांच में लेकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मृतक के भाई ने हत्या का लगाया आरोप
वही मृतक दीपक लाहौरी के छोटे भाई ने अपने भाई की हत्या होने का आरोप लगाया है।जहा भवानीदीन लाहौरी नीवासी भैरव नगर ने बताया की उसका भाई मेडिकल कालेज के हाउस कीपिंग में प्राइवेट काम करता था।वही दो महीने से करीब दीपक अपने दोस्त करन नीवासी जेडीए कालोनी में रह रहा था।बीती रात उसके भाई को तीसरी मंजिल से करन और उसके साथ किसी लड़की ने भाई को ऊपर से धक्का देकर फेंक दिया जिससे भाई की मौत हो गई।वही भवानी दीन ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की तिलवारा की जेडीए कालोनी की तिसरी मंजिल से दीपक लाहौरी की गिरने से मौत हो गई।जिसके शव को पीएम के लिये मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग जांच में लिया गया है।पुलिस ने बताया की मृतक भैरव नगर नीवासी था जिसके मा बाप नही है।वही वह दो महीने से करन नामक दोस्त के साथ जेडीए कालोनी में रह रहा था जहा हादसा हुआ है।