जबलपुर: स्कूल से दोस्तों के साथ निकला बालक भूल गया रास्ता लिटिल किंगडम स्कूल से घर नहीं पहुंचा था मासूम, डायल 100 और अधारताल पुलिस की मुस्तैदी से सकुशल मिला

जबलपुर। अधारताल क्षेत्र के लिटिल किंगडम स्कूल से एक 10 वर्षीय बालक स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा, जिससे परिवार में घबराहट फैल गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों में बालक को सकुशल तलाश कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस कन्ट्रोल रूम को डायल 100 पर सूचना मिली कि एक बालक स्कूल से छुटने के बाद लापता हो गया है। जानकारी मिलते ही एफआरवी 31 को तत्काल सक्रिय किया गया और थाना अधारताल को सूचित कर कार्रवाई प्रारंभ की गई। टीआई प्रवीण कुमरे के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसने स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। कुछ ही देर में बालक धनी की कुटिया के पास खड़ा मिला, जिसे पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह बस से स्कूल आता-जाता है। छुट्टी के बाद वह स्कूल के पिछले गेट से बाहर निकल गया और अपने जान-पहचान के दोस्तों के साथ खाने चला गया। दोस्त उसे छोड़कर चले गए, जिससे वह रास्ता भूल गया और असमंजस की स्थिति में वहीं खड़ा रहा।
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी-
इस घटनाक्रम में प्रधान आरक्षक प्रेमलाल विश्वकर्मा, मनोज पांडे, महेन्द्र बिष्ट, अंकुर, अभिनव, डायल 100 प्रभारी उपनिरीक्षक दिव्या तिवारी, ASI ईश्वरदास, महिला प्रधान आरक्षक ललिता कुशवाह, एफआरवी पायलट अजय व परसराम की भूमिका सराहनीय रही।