जबलपुर: कुख्यात बदमाश गुल्लू सोनी पर एनएसए की कड़ी कार्रवाई, हवाई फायरिंग और लगातार अपराधों के चलते केंद्रीय जेल में किया गया निरुद्ध

 जबलपुर: कुख्यात बदमाश गुल्लू सोनी पर एनएसए की कड़ी कार्रवाई, हवाई फायरिंग और लगातार अपराधों के चलते केंद्रीय जेल में किया गया निरुद्ध
SET News:

जबलपुर। गढ़ा क्षेत्र के शातिर अपराधी तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उर्फ कुशाग्र सोनी को पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भेज दिया है। तुषार के विरुद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, जिला बदर उल्लंघन सहित 10 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। 7 जुलाई को बल्देवबाग पेट्रोल पंप के पास उसने एक ऑटो चालक को धमकाया और पुलिसकर्मी पर हवाई फायर कर फरार हो गया था।
पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने एनएसए के तहत वारंट जारी किया। थाना गढ़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

jabalpur reporter

Related post