जबलपुर: कार सवार बदमाशो ने देसी कट्टा दिखाकर बाइक सवार युवक से की मारपीट, शिकायत पर मामला दर्ज

 जबलपुर: कार सवार बदमाशो ने देसी कट्टा दिखाकर बाइक सवार युवक से की मारपीट, शिकायत पर मामला दर्ज
SET News:

 

जबलपुर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियो को पुलिस का जरा सा भी खौफ नजर नही आ रहा।ऐसे ही एक मामला गढ़ा थाना क्षेत्र के पिसनहारी की मढिया से सामने आया है।जहाँ अपनी एक्टिवा में सरकारी नॉकरी में पदस्थ कृष्णकांत दुबे जब अपने घर जसूजा सिटी वापस जा रहे थे।जैसे ही वह पिसनहारी मढिया से इंडिगेटर दे कर मुड़ने लगे सामने से आ रही आर्टिका कार सवार बदमाशो ने एक्टिवा के सामने कार लगा दी और उतरकर कृष्णकांत दुबे से विवाद करने लगे।जब कृष्णकांत ने विरोध किया तो बदमाशो ने मारपीट करते हुए कृष्णकांत को मोबाइल तोड़ दिया और अपने पास रखा अवैध हथियार कट्टा कृष्णकांत की कनपटी पर लगाकर जेब मे रखे 25 हजार रु लूट लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।वही घायल कृष्णकांत दुबे ने अपने साथ हुई वारदात की रिपोर्ट गढ़ा थाने में दर्ज करवाई है।घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार के नंबर के आधार पर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।

वही कृष्णकांत दुबे ने बताया की चारो लोग सफेद रंग की आर्टिका कार में थे।जो अपने पास अवैध हथियार रखे थे।कृष्णकांत का कहना है की मारपीट करने वाले चारो बदमाशो को वह नही जानता।

 

jabalpur reporter

Related post