जबलपुर: टर्की में छिपे सरगना को लाने भारत सरकार से मिली अनुमति, बेटा, भतीजा समेत तीन गए जेल             

 जबलपुर: टर्की में छिपे सरगना को लाने भारत सरकार से मिली अनुमति, बेटा, भतीजा समेत तीन गए जेल             
SET News:
SET NEWS, जबलपुर। जेल में बंद कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक उर्फ पहलवान गैंग के खिलाफ जबलपुर पुलिस की बहुस्तरीय कार्रवाई अब निर्णायक मोड़ पर है। मंगलवार को न्यायालय में पेशी के दौरान बड़ी सफलता मिली जब गैंग के वित्तीय कर्ता-धर्ता मोहम्मद महमूद की पुलिस डिमांड पर दो दिन की रिमांड बढ़ा दी गई, वहीं रज्जाक के बेटे मोहम्मद सरफराज, भतीजे अजहर और सज्जाद को पांच दिन की रिमांड खत्म होने पर जेल भेज दिया गया। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देशन और एएसपी सिटी आनंद कलादगी के नेतृत्व में चल रही पूछताछ में अब तक गैंग की संपत्तियों, लेन-देन और अवैध निवेश से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक महमूद को रिमांड पर बनाए रखने का मुख्य उद्देश्य फरार आरोपियों अब्बास और रियाज के ठिकानों और गतिविधियों का पता लगाना है।
सरताज की वापसी की खुली राह-
खास बात यह है इस पूरे घटनाक्रम में गैंग का मास्टर माइंड सरगना सरताज जो लंबे समय से टर्की में छिपा है, उसे वापस लाने की कवायद अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जबलपुर पुलिस द्वारा उच्च स्तरीय पत्राचार के बाद भारत सरकार ने सरताज को देश लाने की अनुमति लगभग प्रदान कर दी है और अब प्रत्यार्पण प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी।
गौर डेयरी से मिली एक और मर्सिडीज-
न्यायालय पेशी के दौरान रज्जाक के नेटवर्क को आर्थिक रूप से तोड़ने की दिशा में मंगलवार को भी अहम कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गौर डेयरी परिसर से एक लग्जरी मर्सिडीज कार बरामद की है, जो गैंग के धनबल और दिखावे की संस्कृति का प्रतीक है। पूर्व में प्रशासन द्वारा सुप्रा डायग्नोस्टिक सेंटर का पंजीयन निरस्त कर क्लीनिक को सील किया जा चुका है।
पनाहगारों में दहशत, अंडरग्राउंड-
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में यह भी स्पष्ट हुआ है कि फरारी के दौरान आरोपियों को कई प्रभावशाली लोगों ने पनाह दी थी। पुलिस ने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर गोपनीय तौर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कई पनाहगार अपनी कॉलर फंसता देख अंडर ग्राउंड हो गए है। हालांकि पुलिस का दावा है जल्द ही उनको भी बेनकाब कर दिया जाएगा।
वापसी और नए सुरागों पर टिकी निगाहें-
जिस प्रकार इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक दबाव बनाकर सरताज की वापसी की राह खोली है। वह निश्चित रूप से जबलपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब सभी की निगाहें सरताज की भारत वापसी और महमूद की रिमांड में पूछताछ से निकलने वाले नए सुरागों पर टिकी हैं जो रज्जाक गैंग के समूल नाश की दिशा में अगला बड़ा कदम साबित होंगे।
सरताज को लाना प्राथमिकता–
हम न सिर्फ अपराधियों को पकड़ रहे हैं, बल्कि उनके पूरे आर्थिक और सामाजिक नेटवर्क को भी ध्वस्त करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। सरताज को भारत लाना हमारी बड़ी प्राथमिकता है, जिससे गैंग की जड़ों तक पहुंचकर उसे पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

jabalpur reporter

Related post