जबलपुर में जहर खाकर युवक ने दी जान,मामले की जांच में जुटी पुलिस,

जबलपुर। खमरिया थाना अतंर्गत एम्पायर टॉकीज के आगे सदर थाना केंट में एक युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली| आत्महत्या का कारण अज्ञात है| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| खमरिया पुलिस ने बताया कि एम्पायर टाकीज के आगे सदर केंट निवासी 36 वर्षीय सुनील रजक को गत रात जहरीली वस्तु का सेवन करने पर भाई राहुल रजक द्वारा जबलपुर अस्पताल लेकर गए जहां बिस्तर खाली नहीं होने के कारण नेशनल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने चैक कर सुनील रजक को मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|