जबलपुर: मारपीट कर लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार,हाईवे पर हुई लूट का खुलासा, छीनी गई बाइक और नगदी बरामद, दो अब भी फरार

जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के एनएच-34 हाईवे पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। घटना में शामिल चार लुटेरों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गई मोटरसाइकिल, नगद 130 रुपये और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
घटना का विवरण-
2 अगस्त की रात लगभग 11:30 बजे रामसिंह उर्फ भूरा पटेल अपनी दुकान बंद कर पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे। गट्टू ढाबा और चूरिया मोड़ के बीच हाईवे पर एक मोटरसाइकिल में सवार चार युवकों ने उन्हें रोका, गाली-गलौज करते हुए पैसे मांगे और मना करने पर बेसबॉल डंडे से पीटकर उनकी जेब से 5130 और रेडमी 5G मोबाइल लूट लिया। इसके साथ ही उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमवी 7616 भी छीन ली और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी जबलपुर की ओर फरार हो गए।
पुलिस की तत्परता से खुलासा-
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी जोन 2 अंजना तिवारी एवं सीएसपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकार के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज बना आधार-
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध मोटर साइकिल की पहचान हुई। मुखबिर की सूचना पर 4 अगस्त को धाधरा रोड से दो संदिग्ध युवकों 19 वर्षीय अमन पटेल, निवासी तिलवारा और 19 वर्षीय अरुण रजक निवासी परसवाड़ा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और छीनी गई बाइक, नकदी व वारदात में प्रयुक्त वाहन की जानकारी दी।
अपराधी का आपराधिक इतिहास भी उजागर
गिरफ्तार आरोपी अरुण रजक के खिलाफ पहले से मारपीट और आर्म्स एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं।
इनकी रही विशेष भूमिका
लुटेरों की गिरफ्तारी में टीआई बरगी जितेन्द्र पाटकार, टीआई तिलवारा बृजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंह, चंद्रशेखर हरदाहा, सुधीर सिंह, राजेश मेहरा, जय कुमार चौहान और महेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही। फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।