जबलपुर में पहले पी बैठकर शराब, फिर दोस्त पर किया डंडे से हमला

जबलपुर। कोतवाली थाना अतंर्गत आगा चौक में शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने की बात पर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त के साथ मारपीट कर डंडे से हमला कर घायल कर दिया| मारपीट के दौरान युवक का मोबाइल गिर गया| घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| कोतवाली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्गाई मोहल्ला चेरीताल निवासी 38 वर्षीय नरेंद्र चौधरी गत शाम लगभग 7.30 बजे शाम आगा चौक उजारपुरवा रोड गोपाल होटल गया जहां होटल के रूम में उसके साथी पवन ठाकुर, सौरभ पटेल बैठकर शराब पी रहे थे, कुछ देर बाद रात लगभग 10.30 बजे रात रवि उइके आया और बैठकर शराब पिया| उसके बाद रवि उईके की कार में वह, पवन, सौरभ खाना लेने पटेल होटल आये जहां से नरेंद्र, पवन, सौरव को छोड़कर रवि वापस चला गया| होटल से वह आगा चौक की ओर सिगरेट लेने जा रहा था तभी आई 20 कार एमपी 20 जेड ई 6704 से रवि उइके अपने एक साथी के साथ आया और उससे शराब पीने के लिये 1500 रुपए मांगने लगा, मना करने पर गालीगलौज करते हुये दोनों ने डंडे से मारपीट कर हाथ, चेहरे में चोटें पहुंचा दी जान से मारने की धमकी देते हुये कार से आगा चौक की ओर भाग गये। मारपीट के दौरान उसका मोबाईल गिर गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।