जबलपुर: लूट में विफल होने पर चाकू मारकर भागे

 जबलपुर: लूट में विफल होने पर चाकू मारकर भागे
SET News:

जबलपुर। माढोताल थाना अतंर्गत कटंगी बायपास रोड पर मोटर सायकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की सुबह एक युवक को लूटने का प्रयास किया और जब लूटने में असफल रहे तो उस पर जानलेवा हमला कर भाग गए| घायल युवक को इलाज के लिए मेडीकल कॉलेज अस्तपाल में भर्ती कराया गया| माढोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामघाट पिपरिया निवासी 25 वर्षी संतोष मल्लाह पेशे से मजदूर है| वह मोटरसाइकिल से मैहर दर्शन करने जा रहा था| सुबह 6.30 बजे कटंगी बायपास पर मोटरसायकिल सवार अज्ञात तीन लड़कों ने उसे रोका और तीनो उतरकर पास आकर कहने लगे तेरे पास जितना पैसा है, निकाल और बैंग व मोबाईल छीनने का प्रयास करने लगे, जब उसके प्रतिकार से लुटेरे सफल नहीं हुए तो, उसके पेट में चाकू मारकर भाग गए| घायल को 108 एंबुलेंस से मेडीकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया| पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 309(6), 126(२) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post