जबलपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का होगा आगमन 

 जबलपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का होगा आगमन 
SET News:
जबलपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर आएंगे।
मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सोमवार की दोपहर 12.45 बजे रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। वे दोपहर  3.10 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पीपीपी मॉडल पर प्रदेश में चार नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए एमओयू साइन करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम से ही श्योपुर एवं सिंगरौली के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत नवाचारों का शुभारंभ करने के बाद शाम 5.30 बजे लोहिया पुल पचपेढ़ी स्थित स्व. सुभाष चन्द्र बैनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
शाम 6.30 बजे गौरीघाट में मॉं नर्मदा का दर्शन करेंगे एवं महाआरती में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार 26 अगस्त की दोपहर 3.30 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

jabalpur reporter

Related post