जबलपुर: बंद कमरे में मिली खून से लथपथ बुजुर्ग की लाश, धारदार हथियार और वजनदार चीज से हमला कर उतारा मौत के घाट, हत्या से क्षेत्र मे फैली सनसनी,

 जबलपुर: बंद कमरे में मिली खून से लथपथ बुजुर्ग की लाश, धारदार हथियार और वजनदार चीज से हमला कर उतारा मौत के घाट, हत्या से क्षेत्र मे फैली सनसनी,
SET News:
जबलपुर। सिख संगत में प्रवचन देकर समाज में धार्मिक चेतना जगाने वाले 55 वर्षीय अजीत सिंह (पिता गुरु सिंह), मदर टेरेसा नगर मंदिर के पीछे थाना माढ़ोताल निवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे शहर को हिला दिया है। बताया जा रहा है कि अजीत सिंह अपने बेटे अमरजीत सिंह के साथ रहते थे। घटना से पहले अमरजीत ने उन्हें घर के भीतर बंद किया और स्वयं बाहर चला गया था। इसके बाद अजीत सिंह मृत अवस्था में खून से लथपथ हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची माढोताल थाना पुलिस
क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर माढोताल थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है मृतक अजीत सिंह के घर का ताला बाहर से लगा हुआ था और घर के अंदर से गंदी बदबू आ रही थी जब घर का ताला तोड़ कर देखा गया तो बुजुर्ग खून से लथपथ पलंग पर लेटा हुआ था पुलिस की प्रथम दृश्य में यह बात भी सामने आ रही है की अजीत सिंह की किसी वजनदार चीज से सिर में हमला कर उसकी हत्या की गई है, साथ ही धारदार हथियार से गला भी काटा गया है फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है
धार्मिक समाज में शोक की लहर-
अजीत सिंह का समाज में गहरा धार्मिक जुड़ाव था। वे लंबे समय से सिख संगत में प्रवचन देकर लोगों को धर्मपथ की प्रेरणा देते थे। उनकी अचानक मौत से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। लोग इसे समाज की बड़ी क्षति मान रहे हैं।
नवागत एएसपी ने संभाला मोर्चा-
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी आयुष गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि आयुष गुप्ता ने हाल ही में एएसपी सिटी आनंद कलादगी की जगह कार्यभार संभाला है। उन्होंने मोर्चा संभालते हुए स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

jabalpur reporter

Related post