जबलपुर: ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट की एसएचए 250 टीम बनी विजेता, देशभर से 160 टीमों की भागीदारी, फाइनल में 10 ने दिखाया दमखम

जबलपुर। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को नेशनल साइबरशील्ड हैकाथॉन 2025 का सफल आयोजन हुआ। मध्यप्रदेश पुलिस, राज्य साइबर मुख्यालय की पहल पर आयोजित इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भारतीय स्टेट बैंक और क्लियरट्रेल टेक्नोलॉजीज की अहम सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईजी अतुल सिंह ने किया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, शिक्षाविद और विद्यार्थी मौजूद रहे।
उद्देश्य : साइबर अपराधों पर रोकथाम-
बढ़ते डिजिटल युग में ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स पर साइबर अपराध लगातार चुनौती बनते जा रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में पुलिस द्वारा हैकाथॉन का आयोजन किया गया ताकि तकनीकी ज्ञान रखने वाली युवा पीढ़ी को जागरूक कर उनके नवाचारों को अपराधों की रोकथाम में शामिल किया जा सके। प्रतियोगिता में प्रस्तुत सोल्यूशन्स का फोकस ऑनलाइन ड्रग्स की अवैध बिक्री, फर्जी बैंकिंग एप, बम धमकी जैसी झूठी सूचनाएँ, मनी लॉन्ड्रिंग और सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले साइबर अपराधों की रोकथाम पर रहा।
देशभर से उमड़ा प्रतिभाओं का मेला-
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतभर से 160 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 10 टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एआई आधारित एप्स, सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन के जरिये साइबर सुरक्षा को लेकर अपने अभिनव प्रजेंटेशन दिए।
विजेता टीमों की घोषणा-
कड़े मुकाबले के बाद जबलपुर की ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की एसएचए 250 टीम विजेता बनी। टीम में हर्ष कुमार, सीताक्षी गुप्ता, विवेक कुमार बर्मन, विद्या जग्गी और गरीमा नेमा शामिल थे। दूसरा स्थान आरएमके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तमिलनाडु की स्कैमस्नेर टीम ने हासिल किया, जबकि तीसरे स्थान पर नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी दिल्ली की योर टीम रही।
समापन समारोह और शुभकामनाएं-
शाम 5 बजे कार्यक्रम का समापन आईजी प्रमोद वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय, कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव चांडक, एसबीआई डीजीएम हरेराम सिंह, क्लियरट्रेल टेक्नोलॉजीज के पियूष श्रीवास्तव और प्रभु चरण सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह हैकाथॉन युवाओं की तकनीकी प्रतिभा को दिशा देने के साथ साइबर अपराधों से निपटने में सुरक्षा कवच साबित होगा।
ज्यूरी और आयोजकों की अहम भूमिका-
प्रतियोगिता को सफल बनाने में ज्यूरी सदस्य डॉ. सज्जाद, हेमराज चौहान, जुबीन तोलानी, एआईजी प्रांजली शुक्ला और एसबीआई चीफ मैनेजर सतनाम खनूजा का विशेष योगदान रहा। आयोजन में डॉ. आज्ञा मिश्रा (विभागाध्यक्ष, एआई, जेईसी) तथा एएसपी सिटी प्रशिक्षु आईपीएस आयुष गुप्ता, एएसपी क्राइम जितेन्द्र सिंह, एएसपी जोन 2 अंजना तिवारी, एएसपी पल्लवी शुक्ला की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।