जबलपुर: घर जा रहे युवक पर किया चाकू से प्राणघातक हमला,6 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, दिनदहाड़े चाकू बाजी से दहशत का माहौल
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू बाजी की घटना सामने आई है तहसील कार्यालय मझौली के पास दिनदहाड़े हुई इस चाकू बाजी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है वहीं बेखौफ होकर बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं, पुलिस का यही कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
घायल युवक से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील बलराम कुमार राय निवासी वार्ड नम्बर 8 मझौली ने बताया कि शाम लगभग 4-20 बजे अपनी मोटर सायकल से तहसील कार्यालय मझौली से अपने घर जा रहा था जैसे ही पुराना जनपद हनुमान मंदिर के पास पहॅुचा तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने हाथ से धक्का मारकर उसे गिरा दिया, बाइक में बैठे बदमाशों ने बाइक से उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे फिर पीछे से 2 मोटर सायकल में 2-2 लड़के और आये वो लड़के भी उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे, उनमें से 2 लड़कों ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पेट, दोनों पैर की जांघ, कमर, में चाकू से हमला कर घायल कर दिया इस घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल मझौली ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि सुनील राय मझौली निवासी पर बाइक सवार अज्ञात 6 बदमाशों ने चाकू से प्राण घातक हमला करते हुए युवक को घायल कर दिया युवक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल से रेफर कर जबलपुर में भर्ती कराया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर अज्ञात 6 अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध धारा 115(2), 109(1), 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,
