15 हजार की रिश्वत लेते वेयरहाउस मैनेजर रंगेहाथ गिरफ्तार -डीजी योगेश देशमुख के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

 15 हजार की रिश्वत लेते वेयरहाउस मैनेजर रंगेहाथ गिरफ्तार -डीजी योगेश देशमुख के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
SET News:

सिवनी/जबलपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए म.प्र. वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन, धनौरा के वेयरहाउस मैनेजर को रंगेहाथ रिश्वत लेते दबोच लिया। आरोपी मैनेजर धान खरीदी में अनियमितताओं की शिकायत ‘ऊपर’ न भेजने की एवज में मोटी रकम मांग रहा था।

करीब दो घंटे की सूक्ष्म निगरानी के बाद जाल बिछा-
एसपी अंजू लता पटले ने बताया कि
आवेदक सुरेंद्र जैन (58), निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उनके ग्राम नाई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस में धान खरीदी व अन्य अनाज खरीदी की सुविधाओं को लेकर रिपोर्ट ऊपर भेजने का दबाव बनाते हुए वेयरहाउस मैनेजर मुकेश परमार (41) द्वारा 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
बातचीत के बाद आरोपी 15 हजार रुपए पर सौदा तय करने पर अड़ा रहा।

लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पुष्टि की और योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप तैयार किया। शुक्रवार को धनौरा स्थित वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कार्यालय कक्ष में जैसे ही आरोपी ने तय रकम 15,000 रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उसे मौके पर ही रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

कार्यालय से ही पकड़ा गया भ्रष्टाचार का खेल-
कार्रवाई के दौरान आरोपी के हाथों पर रासायनिक परीक्षण कर रिश्वत लेने की पुष्टि की गई। लोकायुक्त ने आरोपी के कक्ष की तलाशी लेकर आवश्यक दस्तावेज भी जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B), 13(2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
कार्यवाही में टीआई शशि मर्सकोले, टीआई राहुल गजभिए, टीआई बृजमोहन सिंह नरवरिया शामिल रहे।

jabalpur reporter

Related post