ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे में लूज ऑयल:जबलपुर की क्राइम ब्रांच और गोहलपुर पुलिस ने चंडालभाटा में दो दुकानों में दबिश देकर किया भंडाफोड़, दुकानदार हिरासत में

 ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे में लूज ऑयल:जबलपुर की क्राइम ब्रांच और गोहलपुर पुलिस ने चंडालभाटा में दो दुकानों में दबिश देकर किया भंडाफोड़, दुकानदार हिरासत में
SET News:

जबलपुर में ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे में लूज ऑयल और ग्रीस पैक कर बेचा जा रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गोहलपुर पुलिस के सहयोग से चंडालभाटा में आज दो दुकानों में दबिश दी। दोनों स्थानों से बड़ी मात्रा में लूज ऑयल और ब्रांडेड कंपनियों के खाली डिब्बे जब्त किए। टीम ने दो दुकानदारों को हिरासत में लिया है। गोहलपुर में प्रकरण दर्ज कर टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

गोहलपुर टीआई अरविंद चौबे के मुताबिक क्राइम ब्रांच को चंडालभाटा स्थित आदित्य ऑयल दुकान में लूज ऑयल की पैकिंग कर बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर दबिश दी गई। दुकान में बड़ी मात्रा में पैक किया गया लूज ऑयल विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में मिला। दुकान संचालक शैलेंद्र सिंह राजपूत को टीम ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

दमोहनाका के पास भी दी गई दबिश

टीम ने इसके साथ ही दमोहनाका में कोतवाली पुलिस के साथ एक ऑयल दुकान में दबिश दी। यहां से भी बड़ी मात्रा में ऑयल व ग्रीस आदि जब्त होने की बात सामने आई है। कोतवाली पुलिस ने दुकान संचालक मनीष चौरसिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस दोनों प्रकरणों की जांच में जुटी है। गोहलपुर पुलिस ने भी लूज ऑयल को ब्रांडेड कंपनी के नाम से पैक कर बेचे जाने का मामला दर्ज कर लिया है।

25 प्रतिशत तक कमाई

लूज ऑयल और ब्रांडेड कंपनियों के ऑयल की कीमत में 25 से 30 प्रतिशत का अंतर है। इसी का लाभ दोनों दुकानदार उठा रहे थे। यहां से बड़े पैमाने पर पैकिंग कर दूसरे दुकानों को भी बेचे जाने की सूचना है। पुलिस इसकी भी तस्दीक करने में जुटी है। लूज ऑयल 130 से 150 रुपए लीटर में मिलता है। वहीं ब्रांडेड कंपनियों का ऑयल 250 से 300 रुपए लीटर में बिकता है।

Related post