कढिया सांसी गिरोह ने जबलपुर में की थी चोरी:भेड़ाघाट के ओबेराय होटल शादी समारोह से उड़ा ले गए थे 6.45 लाख के जेवर, पुलिस को देख जेवर की पोटली फेंक कर भाग आरोपी

 कढिया सांसी गिरोह ने जबलपुर में की थी चोरी:भेड़ाघाट के ओबेराय होटल शादी समारोह से उड़ा ले गए थे 6.45 लाख के जेवर, पुलिस को देख जेवर की पोटली फेंक कर भाग आरोपी
SET News:

जबलपुर के भेड़ाघाट स्थित ओबेराय होटल में शादी समरोह के दौरान चोरी गए 6 लाख 45 हजार रूपए के जेवर कढिया सांसी गिरोह ने चुराए थे। पुलिस राजगढ़ में पहुंची और वहां की पुलिस को होटल के सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो आरोपी की पहचान हुई। स्थानीय पुलिस के साथ टीम ने आराेपी के ठिकानी पर दबिश दी तो वह जेवर की पोटली फेंक कर भाग निकला।

भेड़ाघाट टीआई शफीक खान के मुताबिक 19 फरवरी की रात भेड़ाघाट स्थित ओबेराय होटल से जेवरी चोरी हुई थी। होटल से नेपियर टाउन शुभलक्ष्मी रेसीडेंसी निवासी घनश्याम अग्रवाल के बेटे मनु अग्रवाल की शादी थी। परिवार की ओर से दुल्हन को चढ़ावा के रूप में सोने का करधरन, दो हार, एक बेंदी, चांदी की पायल आदि दिए गए थे।

खुजली वाला पाउडर डालकर उड़ाया बैग

दुल्हन की मां छविकिरण सोनी ने बैग में जेवर रख लिए थे। शाम 6 बजे के लगभग अचानक मंडप के पास मौजूद महिलाओं और दूल्हे की मां को खुजली होेने लगी। वहां अफरा-तफरी मच गई। रात आठ बजे दुल्हन के पिता अजय कुमार सोनी ने बताया कि गहनों वाला बैग गायब है।

पूरा होटल खंगाल डाला

लड़का व लड़की के परिवार वालों ने पूरा होटल खंगाल डाला, लेकिन जेवर से भरा बैग नहीं मिला। इसके बाद होटल के कैमरे की जांच की गई। इसमें एक युवक जेवर का बैग लेकर जाते हुए दिखा। वारदात का तरीका राजगढ़ के कढिया सांसी गिरोह की थी। क्राइम ब्रांच के साथ टीआई की टीम राजगढ़ के थाना बोडा पहुंची। वहां सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए। फुटेज देख स्टाफ ने चोर की पहचान बादल पिता कृष्णा पाल निवासी गुलखेड़ी के रूप में की।

जेवर की पोटली फेंक कर भाग

भेड़ाघाट टीआई व क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आरोपी के यहां दबिश दी। पता चला कि वह गहनों को बेचने पचौरा जा रहा है। टीम ने वहां घेराबंदी की, लेकिन वह गहनों का बैग छोड़कर भाग निकला। बैग में चुराई गई सोनी की करधन, दो हार, एक बेंदी, चांदी की पायल आदि मिल गया। पुलिस जब्त कर भेड़ाघाट लौट आई है। आरोपी की तलाश जारी है।

Related post