मिशन इंद्रधनुष अभियान:तीन चरणों में 7 दिन तक जिले के सभी ब्लॉकों में चलेगा अभियान, टीम पहुंचेगी घर तक

 मिशन इंद्रधनुष अभियान:तीन चरणों में 7 दिन तक जिले के सभी ब्लॉकों में चलेगा अभियान, टीम पहुंचेगी घर तक
SET News:

दमोह में सोमवार से मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू होने जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि भारत सरकार जन्म से लेकर 2 साल तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकृत करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान तीन चरणों मे 7 दिनों के लिए चलाया जाएगा। यह अभियान 7 मार्च, 4 अप्रैल और 7 मई को होगा।

अभियान में उन सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पूर्ण टीकाकृत किया जाएगा, जो किसी कारण से अपने निर्धारित समय पर तय वैक्सीन के डोज नहीं ले सके हैं या किसी भी कारणवश छूट गए हैं। उन्होंने कहा ये अभियान जो न पहुंचे हम तक हम पहुंचें उन तक कि तर्ज पर चलाया जाएगा।

जिले में सर्वे अनुसार 2 हजार 36 बच्चे एवं 499 गर्भवती महिलाएं हैं जो अपने निर्धारित टीके से छूटे हुए हैं। इन सभी को पूर्ण टीकाकृत करने के लिए 359 सत्र 3 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। मिशन इंद्रधनुष जिले के सभी ब्लॉक व शहरी दमोह में किया जाएगा।

Related post