Petrol Diesel Rate in Madhya Pradesh: दीवाली पर मिला था पेट्रोल-डीजल के कम रेट का तोहफा, अब होली पर लग सकता है झटका

देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव हो चुके हैं। लोगों को लगने लगा है कि पेट्रोल के दाम अब बढ़ जाएंगे। यूक्रेन और रूस के युद्ध को देखते हुए भी लोगों को यह आशंका है, जिससे लोगों को अपना बजट बिगड़ने की चिंता सताने लगी है। जबलपुर में अभी पेट्रोल 107.21 व डीजल 90.88 रुपये लीटर है। उल्लेखनीय है कि दीपावली से पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को 10 से 12 रुपए तक कम कर के लोगों को राहत देने का काम किया था। लेकिन अब लोगों को लगने लगा है कि होली के पहले या होली के बाद फिर से एक बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाएंगे और उनकी जेब पर फिर से भार बढ़ेगा।
अभी हाल में बढ़ा मंहगाई भत्ता: प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिससे उनको राहत दी गई है लेकिन फिर से महंगाई बढ़ने के कारण यह स्थिति ना घाटा ना फायदा की बनने जा रही है
शहडोल में अभी दाम: शहडोल में आज 8 मार्च तक की स्थिति में पेट्रोल के दाम 109.74 रुपए और डीजल 93 .20 रुपए प्रति लीटर है। यह रेट दीपावली से अब तक स्थिर बने हुए हैं।
अनूपपुर में 110 के पार पेट्रोल: अनूपुपुर में मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 110.12 रूपए और डीजल 93.53 रूपए था। अनूपपुर मध्य प्रदेश का ऐसा जिला है जो सबसे अंतिम छोर पर और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित है। यह जिला आदिवासी अंचल होने के कारण जब भी पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़े हैं जनजीवन पर अपना प्रभाव छोड़ा है। नवंबर माह में पेट्रोल 121.84 और डीजल 110.12 रूपए तक पहुंच गया था।
शहडोल में अभी दाम: शहडोल में आज 8 मार्च तक की स्थिति में पेट्रोल के दाम 109.74 रुपए और डीजल 93 .20 रुपए प्रति लीटर है। यह रेट दीपावली से अब तक स्थिर बने हुए हैं।
अनूपपुर में 110 के पार पेट्रोल: अनूपुपुर में मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 110.12 रूपए और डीजल 93.53 रूपए था। अनूपपुर मध्य प्रदेश का ऐसा जिला है जो सबसे अंतिम छोर पर और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित है। यह जिला आदिवासी अंचल होने के कारण जब भी पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़े हैं जनजीवन पर अपना प्रभाव छोड़ा है। नवंबर माह में पेट्रोल 121.84 और डीजल 110.12 रूपए तक पहुंच गया था।
दिसंबर माह में फिर दाम जो कम हुए इसके बाद बढ़ाए नहीं गए जिससे लोगों को राहत मिली थी लेकिन अब एक बार फिर से धीरे-धीरे दोनों के मूल्य में इजाफा होने के डर से चिंता उभर आई है।
जानकारी के अनुसार 3 माह पहले एक अक्टूबर को अनूपपुर जिले में पेट्रोल का भाव 113.94 रुपए और डीजल 102.33 था। 28 अक्टूबर को पेट्रोल 120.55 और डीजल 109.63 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया था।
नवंबर माह से पेट्रोल और डीजल के दाम केंद्र और राज्य सरकार के वैट कम किए जाने के बाद से अंकुश में हैं।प्रदेश में अनूपपुर जिला एक ऐसा शहर है जहां पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे अधिक भाव पर रहते हैं इसके पीछे वजह यह बताई जाती है कि ट्रांसपोर्टिंग चार्ज तथा टैक्स की दर अधिक रहने के कारण डिपो से जब यह पेट्रोलियम पदार्थ अनूपपुर जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप स्थानों पर पहुंचता है तो दोनों ईंधन के दाम अन्य शहरों की तुलना में बढ़ जाते हैं।
अनूपपुर जिले की सीमा पर छत्तीसगढ़ राज्य प्रारंभ हो जाता है जहां पेट्रोल और डीजल के दाम कम रहते हैं जिससे जिले के अंतिम छोर पर स्थित नगर और गांव के लोग ईंधन भरवाने के लिए छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती स्थानों के पेट्रोल पंप चले जाते हैं जिससे उन्हें 4 से 5 रुपए की बचत हो जाती है। जिले में दोनों पेट्रोलियम पदार्थ के दाम अधिक होने के कारण यहां के नागरिकों को कई क्षेत्र में जेब ढीली करनी पड़ती है। सिवनी में पेट्रोल 108.79 और डीजल 92.21 रुपये लीटर है।