Flyover in Jabalpur: रानीताल से मदन महल स्टेशन तक अंडरग्राउंड होगी बिजली लाइन

दमोहनाका से मदन महल फ्लाईओवर में अब बिजली की लाइनों के करीब एक किलोमीटर के हिस्से को अंडरग्राउंड किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने फ्लाइ ओवर की ड्राइंग में बिजली लाइन को लेकर बदलाव किया है। पहले बिजली की सभी लाइन को अंडरग्राउंड की जा रही थी इसके लिए करीब 24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया था लेकिन बाद में लागत बढ़ने की वजह से लोक निर्माण विभाग ने ओवर हेड लाइन करने की योजना बनाई इस कार्य में करीब 12 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार करवाया। अब फिर से रानीताल से मदन महल के बीच की लाइन को अंडरग्राउंड लाइन की जा रही है।
भाजपा के संभागीय कार्यालय से लेकर मदन महल स्टेशन तक की लाइन को ओवर हेड की बजाए अब जमीन के भीतर रखने का निर्णय हुआ है। इस वजह से करीब चार करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय हाे रहा है। बताया जा रहा है कि ओवर हेड लाइन खींचने में जमीन की ज्यादा जरूरत पड़ रही थी जबकि इस क्षेत्र से कब्जे हटाने में विभाग को परेशानी आ रही है इसलिए बिजली लाइन को अंडरग्राउंड करने का निर्णय हुआ है।