जबलपुर कलेक्टर का आदेश न मानने वाले अंबिका, शाही व पैराडाईज होटल के मैनेजरों पर एफआइआर

 जबलपुर कलेक्टर का आदेश न मानने वाले अंबिका, शाही व पैराडाईज होटल के मैनेजरों पर एफआइआर
SET News:

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशों का पालन कराने के लिए पुलिस होटल, ढाबों व रहवासी क्षेत्रों में रोजाना दबिश दे रही है। इस दौरान घरों में रखे गए किराएदारों व होटलों के यात्रियों की सूचना पुलिस को न देने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। यात्रियों की सूचना देने में लापरवाही बरतने पर कोतवाली पुलिस ने अंबिका होटल, शाही व पैराडाईज होटल के मैनेजरों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआइआर दर्ज की है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि घरों में रहने वाले किराएदार तथा होटल, लाज, सराय, ढाबों में ठहरने वाले यात्रियों की सूचना संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य किया गया है। जिला दंडाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

कोतवाली पुलिस ने रविवार को अंबिका, शाही व पैराडाईज होटलों में दबिश दी। होटलों की जांच में पता चला कि वहां ठहरे यात्रियों की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि रविवार को कोतवाली पुलिस टीम अंबिका होटल पहुंची। जहां मैनेजर सुरेंद्र कुमार रजक से पता चला कि होटल में ठहरने वाले यात्रियों की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। इसी प्रकार शाही होटल में भी यात्री ठहरे मिले। फूटाताल निवासी मैनेजर योगेंद्र कुमार वैश्य से पता चला कि यात्रियों की सूचना पुलिस थाने में नहीं दी गई थी। पैराडाईज होटल में भी यात्री ठहरे मिले। होटल मैनेजर नई बस्ती मोहनिया निवासी दिलीप दाहिया से पूछताछ में पता चला कि यात्रियों की जानकारी पुलिस थाने में नहीं दी गई। पुलिस ने तीनों मैनेजरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।घूमते मिला किराएदार, मकान मालिक पर एफआइआर:

इधर, ओमती पुलिस ने किराएदार की सूचना न देने वाले मकान मालिक के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआइआर दर्ज की है। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे मूलत: गौर चौक रीवा निवासी ऋषि गुप्ता नेपियर टाउन में घूमते हुए मिला। पुलिस ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की। उसने बताया कि करीब एक माह से वह नेपियर टाउन निवासी राजकुमार गुप्ता के मकान में किराए से निवास कर रहा है। पुलिस ने पतासाजी कराई तो जानकारी मिली कि राजकुमार ने किराएदार की सूचना ओमती थाने में नहीं दी थी।
किराएदारों की सूचना न देने वाले मकान मालिकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: किराएदारों के संबंध में पुलिस थाने में सूचना न देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है। विजयनगर, घमापुर, मदनमहल, बरेला व माढ़ोताल में पुलिस ने चार मकान मालिकों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआइआर दर्ज की। विजयनगर पुलिस ने बताया कि मुस्कान प्लाजा के फ्लैट क्रमांक 514 में प्रवीण अग्रवाल ने किराएदार रखा था। परंतु उसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। इधर, कांचघर घमापुर निवासी राजकुमारी लखेरा के घर तीन किराएदार मिले। उसने भी पुलिस थाने में किराएदारों की जानकारी नहीं दी थी। इधर, राइट टाउन निवासी गोविंद श्रीवास्तव के घर दो युवक किराए से निवास करते मिले। दोनों ने करीब तीन साल पहले मकान किराए पर लिया था। जिसकी सूचना पुलिस थाने में नहीं दी गई थी। इधर, विश्वकर्मा कालोनी माढ़ोताल में शरद विश्वकर्मा के घर में एक व्यक्ति परिवार सहित किराए से निवास करता मिला। स्टार ड्रीम सिटी सिलुआ निवासी विकास कुमार सोहाने के घर में किराएदार मिला। विकास ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी।

Related post