जबलपुर में ठगों ने सोलर बिजली पर छूट के नाम बना दी फर्जी वेबसाइट, उपभोक्ता परेशान

 जबलपुर में ठगों ने सोलर बिजली पर छूट के नाम बना दी फर्जी वेबसाइट, उपभोक्ता परेशान
SET News:

खेतों में बिजली की खेती करने के लिए फर्जी वेबसाइड का चलन बढ़ गया है। मप्र उर्जा विकास निगम से मिलती जुलती वेबसाइड बनाकर किसानों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। दर्जनों शिकायत मिलने के बाद उर्जा विकास निगम ने अधिकारिक रूप से इसकी सूचना जारी कर आगाह किया है।

ज्ञात हो कि कृषि सोलर पंप और कुसुम योजना को लांच किया गया है। जिसमें किसानों को ​खेतों में कृषि पंप लगाने के लिए बड़ी रिआयत दी जा रही है। वहीं कुसुम योजना में किसानों की जमीन पर सोलर प्लांट के प्रोजेक्ट लगाने की योजना बनाई गई है। योजना में आकर्षक राहत देने का वादा कर उपभोक्ताओं से आनलाइन ही बेवसाइट पर अग्रिम आवेदन और शुल्क लिया जा रहा है। आवेदन के बाद कई उपभोक्ताओं को पता चला ​कि उनके द्वारा फर्जी वेबसाइड का उपयोग किया गया है। ऐसे में अब उपभोक्ताओं को जागरूक बनाने के लिए मप्र उर्जा विकास निगम की तरफ से फर्जी बेवसाइट से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

क्या है सूचना में: मप्र उर्जा विकास निगम की वेबसाइट पर सूचना है कि फर्जी वेबसाइड और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आवेदकों से प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के नाम पर किसानों से सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन पत्र भरकर पंजीकरण शुल्क तथा पंप की कीमत का आनलाइन भुगतान करने का दावा कर रहे हैं। विभाग ने कहा कि फर्जी बेवसाइट ने मिलते—जुलते डोमेन नाम पंजीकृत कर भ्रमित कर रहे हैं। जैसे www.kusumyojanaonline.in.net,www.pmkisankusumyojana.co.in, www.onlinekusamyojana.org.in, www.pmkisankusumyojana.com और इसी तरह की कई अन्य वेबसाइट हैं।
नवीन एवं नवकरणीय विभाग की तरफ से किसानों और आवेदकों को सूचना जाहिर की गई है कि कुछ फर्जी बेवसाइट और एप्लीकेशन के जरिए ठगी का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है।

Related post