LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:ट्वीट में झलका उमा का दर्द; लिखा- मार्च तक हमारे अच्छे संबंध रहे, भाई शिवराज ने अब अनबोला कर दिया

 LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:ट्वीट में झलका उमा का दर्द; लिखा- मार्च तक हमारे अच्छे संबंध रहे, भाई शिवराज ने अब अनबोला कर दिया
SET News:

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को उनके उज्जैन में दिए गए बयान का जवाब दिया है। इसमें उनका दर्द भी झलका। उमा भारती ने लिखा- मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध रहे। शिवराज जी ऑफिस जाते समय, मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे। मैंने शिवराज जी से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है। अब बात बाहर आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है। मीडिया के जरिए से बात क्यों करने लगे हैं? एक दिन पहले उज्जैन गौरव दिवस में मुख्यमंत्री ने उमा का नाम लिए बगैर कहा था- अगर दुकान बंद होने से शराब बंद हो जाती, तो हम एक दिन नहीं लगाते।

कांग्रेस की बैठक पर BJP का तंज- कमलनाथ आज एक पद छोड़ेंगे या दोनों

MP कांग्रेस की आज बड़ी बैठक होने जा रही है। यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में होगी, जिसमें पूर्व मंत्री और सीनियर लीडर्स भी शामिल होंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव-2023 और कांग्रेस संगठन को लेकर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस की बैठक पर BJP ने तंज कसा है। BJP मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट करते हुए लिखा- बैठक में कमलनाथ आज एक पद छोड़ेंगे या दोनों…?

Related post