CM शिवराज बोले- पुलिस अफसर भी गलत करे, तो तुरंत कार्रवाई करें

 CM शिवराज बोले- पुलिस अफसर भी गलत करे, तो तुरंत कार्रवाई करें
SET News:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने करप्शन पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा- मैं डीजीपी, सारे आईजी, एसपी और कलेक्टर्स को कह रहा हूं कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस है। अपने भी लोग छांट लें, जो गड़बड़ी कर रहे हैं। कल इंदौर में शिकायत मिली, ये इजाजत नहीं दे सकते कि कोई पुलिस अधिकारी गलत काम करे, तत्काल कार्रवाई करें।

हम इसलिए नहीं बैठे कि कोई डरा-धमकाकर गैरकानूनी काम करे। आप ऐसी सूची बना लीजिए, एडीजी का काम है, मुझे रिपोर्ट कीजिए, जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ेंगे। ये सूची बनना चाहिए, हमारे पास इनफॉर्मेशन आना चाहिए। जो गड़बड़ करते पाया जाएगा, उसे हम नहीं छोड़ेंगे।

Related post