जबलपुर # सर्वोदय नगर बस्ती में एक मकान में लगी भीषण आग

 जबलपुर # सर्वोदय नगर बस्ती में एक मकान में लगी भीषण आग
SET News:

जबलपुर, सेटन्यूज़ प्रतिनिधी। रानीताल सर्वोदय नगर बस्ती में एक मकान में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए 6 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुची, जिसने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। जानकारी के अनुसार एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों से मिली आग की सूचना पर मौके पर थाना लार्डगंज का स्टाफ और फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुचीं। अभी आग लगने के कारणों की जॉच जारी है। स्थानिय जनों का कहना था कि आग लगने के बाद गैस सिलेन्डर फटने जैसी आवाज भी आई थी। वहीं सावधानी के चलते इलाके की बिजली कुछ देर के लिए बंद भी की गई थी।

Related post