जबलपुर # पूर्व किरायेदार ने मकान मालकिन को मारी गोली, मौत

जबलपुर, सेटन्यूज प्रतिनिधी। गढ़ा क्षेत्र शारदा चौक में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक महिला की उसके पूर्व के किराएदार ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुचे, जिन्होने देखा की महिला मृत हालत में पड़ी हुई है। घटना की खबर मिलते ही सीएसपी अखिलेश गौर मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर मंे जुट गई और आरोपी की तलाश शुरु कर दी।
सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि पीली बिल्डिंग शारदा चौक के समीप रहने वाली महिला सरस्वति चौबे के घर में रामकृष्ण लोधी नामक युवक किराए से रहता था। जो गार्ड की नौकरी करता था। रामकृष्ण का किसी बात को लेकर सरस्वति चौबे से विवाद हो गया। जिसके चलते सरस्वति चौबे ने अपना मकान खाली करा लिया। इसी बात को लेकर रामकृष्ण रंजिश रखता था, सोमवार रात 8 बजे के लगभग सरस्वति चौबे अपने घर में रही, तभी रामकृष्ण चौबे पहुंचा और उसने महिला के साथ गाली गलौज शुरु कर दी। महिला द्वारा विरोध करने पर रामकृष्ण ने गोली मार दी, जिससे सरस्वति चौबे की मौके पर ही मौत हो गई।