जबलपुर # अधिवक्ता के आफिस पर बमबाजी व हमले की घटना पर हो कार्रवाई…

 जबलपुर # अधिवक्ता के आफिस पर बमबाजी व हमले की घटना पर हो कार्रवाई…
SET News:

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक से की मांग

जबलपुर, सत्यजीत यादव। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर ने सिल्वर ओक कंपाउंड निवासी अधिवक्ता मनीष वर्मा के आफिस पर बमबाजी और लालमिट्टी निवासी अधिवक्ता अशोक गुप्ता के वयावृद्ध पिता पर हुए हमले की घटनाओं पर चिंता जताई। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर कार्रवाई पर बल दिया। ऐसा न किए जाने पर वकीलों की राज्य व्यापी हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार के सचिव अधिवक्ता परितोष त्रिवेदी ने बताया कि अधिवक्ता वर्मा ने शहर के कुख्यात बदमाश के विरुद्ध नामजद शिकायत की है। इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नदारद है। इससे आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। इसी तरह अधिवक्ता गुप्ता के पिता पर हुए हमले की शिकायत घमापुर थाने में दर्ज कराई गई। लेकिन आरोपित अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इन दोनों वारदातों से अधिवक्ता समुदाय खासा आक्रोशित है। मप्र हाईकोर्ट बार सचिव त्रिवेदी ने साफ किया कि इन दोनों मामलों में संलिप्त आरोपितों का सार्वजनिक जुलूस निकाला जाना चाहिए। इससे पूर्व इनकी धरपकड़ की दिशा में ठोस प्रयास होना चाहिए। यदि एक सप्ताह के भीतर कोई रिजल्ट न निकला तो वकील अपने स्तर पर कार्रवाई के लिए विवश होंगे।

Related post