मध्यप्रदेश # भोपाल में एल 20 का आयोजन, बीएमएस अध्यक्ष व सीबीटी मेंबर की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न

 मध्यप्रदेश # भोपाल में एल 20 का आयोजन, बीएमएस अध्यक्ष व सीबीटी मेंबर की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न
SET News:

सेटन्यूज़ डेस्क। विगत दिनों भोपाल में एल20 का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विश्व की सबसे बड़े मजदूर यूनियन ’भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के अध्यक्ष एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी मेंबर) के सदस्य हीरेन्द्र पंड्या, मप्र राज्य के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह एवं सुरेशजी द्वारा की गई, जिसमे प्रदेश के लगभग सभी जिलो के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व बीएमएस पदाधिकारीयो ने हिस्सा लिया।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से आल इंडिया ईपीएफ कर्मचारी संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) की तरफ से भोपाल यूनिट के यूनिट सेक्रेटरी विक्रम सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष पवन कुमार एवं एक्जीक्यूटिव मेंबर शशांक सिंह रघुवंशी ने उपस्थित हुए।
इस एल 20 जैसे बड़े मंच पर मप्र की आल इंडिया ईपीएफ कर्मचारी संघ की यूनिट (जबलपुर, सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर) को अध्यक्ष हीरेन पंड्या की काफी सराहना मिली।

Related post