जबलपुर # रेलवे स्कूल में महिला सदस्यों ने मनाया ग्रीन-डे

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित डब्लूएसईसी केजी हाई स्कूल मालगोदाम में सावन के आगमन पर ग्रीन-डे बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में संस्था की अध्यक्षा गुरमीत कौर, सचिव रेनू रंजन, कोषाध्यक्ष राधा गुप्ता, और स्कूल प्रभारी प्रवीणा पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
ग्रीन-डे के अवसर पर शाला के बच्चों द्वारा सैंपलिंग देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की सदस्यों द्वारा शाला में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे विभिन्न प्रकार के औषधि दायक व फलदार पौधे शाला प्रांगण में रोपित किए गए।
इस उपलक्ष्य में स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक गीत व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य कर रही कदम संस्था ने बच्चों को वृक्षारोपण की महत्व के बारे में संदेश देते हुए सभी बच्चों को बीज वितरित कर उन्हें पौधों में बदलने के लिए प्रेरित किया गया।
शाला प्रचार्या आशा अवस्थी द्वारा पर्यावरण की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई व पौधारोपण कर एक मिसाल कायम की गई।