जबलपुर # संस्कारधानी की पहली ‘‘भारत गौरव पर्यटन ट्रेन’’ 18 जुलाई को होगी रवाना, करायेगी सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा

जबलपुर। रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है। इसी क्रम में जबलपुर की पहली एवं मध्य प्रदेश की तीसरी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का सञ्चालन भारतीय केटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन द्वारा 18 जुलाई से किया जा रहा है, जो कि 10 दिन और 11 रातो के सफर में यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों सहित स्टेचू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराएगा।
इस संबंध में मंगलवार को आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर के.के.सिंह, डीजीएम बहादुर सिंह, जबलपुर के एरिया आफिसर मोसिस बेंजामिन व सादिक खान द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर से यहाँ भारत गौरव पर्यटन ट्रेन जबलपुर से प्रारंभ होकर नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमला पति स्टेशन, उज्जैन, इंदौर, रतलाम मार्ग से द्वारका जाएगी। मात्र 19 हजार 300 रूपये के व्यय में इस ट्रेन से 10 दिनों की यात्रा में ट्रेन भाड़ा, तीनो समय भोजन-पानी, घुमने के लिए बस एवं ठहराव के लिए होटल की सुविधा, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा प्रदान की जाएगी। द्वारका से भारत गौरव ट्रेन सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परभनी, पुणे होकर केवड़िया तक ले जाया जायेगा।.
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए श्रावण मास के उपलक्ष्य में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन में यात्रा करने हेतु उक्त न्यूनतम शुल्क से स्वयं अथवा अपने परिवार के वरिष्ठ जानो को धार्मिक यात्रा पर भेज सकते है। यह भारत गौरब ट्रेन 14 एलएचबी कोचों की है। जिसमें वातानुकूलित कोच भी लगाये गए है। इस यात्रा हेतु आवेदक जबलपुर स्टेशन पर स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय से बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर व इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में फोन नम्बरों 0761- 2998807, 9321901832, 8287931729, 8287931725 पर संपर्क कर सकते है।