डिंडौरी # जनपद सदस्य व जनपद अध्यक्ष ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

जनपद सदस्य विकास निधि व 15 वां वित्त मद की राशि से होगा निर्माण कार्य
डिंडौरी, गणेश मरावी। शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी में जनपद सदस्य श्रीमती कीर्ति भीमशंकर साहू के प्रयासों से नवीन आंगनवाड़ी भवन की स्वीकृति मिली थी। नवीन आंगनवाड़ी भवन लगभग 8 लाख रुपयों की लागत से बनाया जाना है। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम विकास पर्व के तहत रविवार को रखा गया । इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका आर्मो, जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू व सरपंच दुर्गाबाई बनवासी के कर कमलों से भूमिपूजन किया गया। करौंदी में आंगनवाड़ी केन्द्र क्र 1 की स्थिति जर्जर थी। जिसको लेकर जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू ने सीईओ जनपद पंचायत शहपुरा को पत्र लिखकर जनपद सभा की बैठक में सौंपा था। जिसके फल स्वरूप एक सप्ताह के भीतर यहां नवीन भवन के लिए स्वीकृति मिली थी।
खाद्यान्न पर्ची व गरीबी रेखा राशन कार्ड का किया गया वितरण
विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत करौंदी के 4 हितग्राहियों को जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका आर्मो व जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू ने गरीबी रेखा राशन कार्ड व खाद्यान्न पर्ची का वितरण भी किया गया।
बरगांव में सीसी रोड निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन
शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव में जनपद सदस्य श्रीमती कीर्ति भीमशंकर साहू सरपंच गुड्डी बाई बनवासी के प्रयासों से सीसी रोड की स्वीकृति मिली थी। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम विकास पर्व के तहत रविवार को रखा गया । इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका आर्मो, जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू व सरपंच गुड्डी बाई बनवासी के कर कमलों से भूमिपूजन किया गया।
आपको बता दें कि बरगांव में सीसी रोड न होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। जिसको लेकर जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू व सरपंच गुड्डी बाई बनवासी के प्रयासों से इसके लिए स्वीकृति मिली थी। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका आर्मो, जनपद पंचायत सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू, सरपंच गुड्डी बाई बनवासी, उपसरपंच फग्गा बनवासी , सचिव फूलगिर धूमकेती, पीसीओ गुलाब धुर्वे, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार मरावी, एपीओ मनरेगा विपिन रावत, ग्राम रोजगार सहायक दिलीप कुशराम, ग्रामसभा मोबेलाइजर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि पत्रकार भीमशंकर साहू, विजय साहू, मेट गणेश साहू, पं. राजू तिवारी, हरीश दुबे, अनीष साहू, रानू साहू सहित ग्रामीण मौजूद रहे।