डिंडौरी # सामाजिक समिति के सदस्य हर रविवार कर रहे पौधारोपण

 डिंडौरी # सामाजिक समिति के सदस्य हर रविवार कर रहे पौधारोपण
SET News:

 

लगातार 63 वें रविवार सिलगी नदी के किनारे इन्दौरी मार्ग पर औषधीय वृक्ष कंजी के 13 पौधों का किया गया रोपण

डिंडौरी, गणेश मरावी। धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति जन-जन के बहुमूल्य जीवन को स्वस्थ और आनंदमय बनाने के लिए अनेक स्तर पर कार्य कर रही है । जिनमें से एक है पौधारोपण महाअभियान चलाकर वृक्षारोपण करना और पौधे के महत्व को आमजन के मानस पटल पर बैठा देना है।

समिति के इस पुण्य कार्य को मीडिया में देखकर आमजन और अनेक संगठन समिति के साथ जुड़कर पौधारोपण कर रहे हैं। करौंदी-इन्दौरी मार्ग पर सिलगी नदी तट में औषधीय वृक्ष कंजी के 13 पौधों का रोपण किया गया और पौधों की सुरक्षा का समुचित प्रबंध किया गया है। समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार 63 वां रविवार पौधारोपण किया गया है।

ये रहे उपस्थित
पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,सामाजिक कार्यकर्ता सोहन साहू,भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी और प्रदेश स्तरीय पुरस्कार प्राप्त पत्रकार भीमशंकर साहू, शिक्षक लक्ष्मीनारायण साहू, टंकेश्वर दुबे, गुरू प्रसाद साहू, नन्ना बनवासी, योग शिक्षक ब्रज बिहारी साहू, अवधेश कुमार साहू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post