डिंडौरी # आंगनबाड़ी केन्द्र में ईवीएम मशीन से मतदान करने को लेकर चलाया गया जन जागरुकता अभियान

 डिंडौरी # आंगनबाड़ी केन्द्र में ईवीएम मशीन से मतदान करने को लेकर चलाया गया जन जागरुकता अभियान
SET News:

डिंडौरी, गणेश मरावी। शहपुरा विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में ईवीएम मशीन से मतदान करने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है। ईवीएम मशीन में मतदान करने को लेकर ट्रेनर्स के द्वारा ग्रामीणों को ईवीएम मशीन की तकनीकी जानकारी दे रहे है,वहीं मतदान करने को लेकर एलसीडी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान हरि सिंह परस्ते जन शिक्षक, विनोद झारिया बीएलओ, राजेंद्र रजक सचिव, हेमलता तेकाम पटवारी, विनीता मरावी मोबिलाइजर, पप्पू प्रदीप झारिया, ब्रह्मानंद झारिया, शंकरलाल उसराठे, सुनील बागवान, शिवेंद्र सिंह मरावी, रीनू रजक, बसंत लाल कोटवार सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related post