डिंडौरी # स्वीप प्लान अंतर्गत जागरूकता वाहन के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

डिंडौरी,गणेश मरावी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नवीन एवं युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेषित करने हेतु स्वीप प्लान अंतर्गत प्रदाय जागरूकता वाहन से प्रतिदिवस मतदान केन्द्रवार प्राप्त रथों को हाट-बाजारों एवं व्यस्ततम क्षेत्रों में, सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिए विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल नियुक्त किये गए हैं।
जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा हेतु एक अगस्त से 10 अगस्त तक विकासखण्ड शहपुरा के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभुदयाल पटेल को नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक गुरूप्रसाद साहू को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से 11 अगस्त से 17 अगस्त तक विकासखण्ड मेंहदवानी के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरछठ सिंह मसराम को नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक संतोष सिंह ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी, 18 अगस्त से 25 अगस्त तक विकासखण्ड अमरपुर के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व्हीके चिचाम को नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मोहम्मद जैदी को सहायक नोडल अधिकारी, 26 अगस्त से 31 अगस्त तक विकासखण्ड डिंडौरी के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक अरूण कुमार चैबे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी हेतु एक अगस्त से 10 अगस्त तक विकासखण्ड डिंडौरी के लिए विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी अरूण श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक अरूण कुमार चैबे को सहायक नोडल अधिकारी, 11 अगस्त से 16 अगस्त तक विकासखण्ड समनापुर के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रीतम सिंह राजपूत को नोडल अधिकारी एवं प्रभारी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मदन सोनवानी को सहायक नोडल अधिकारी, 17 अगस्त से 22 अगस्त तक विकासखण्ड बजाग के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र पन्द्राम को नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ब्रजभान सिंह गौतम को सहायक नोडल अधिकारी, 23 अगस्त से 31 अगस्त तक विकासखण्ड करंजिया के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरके पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक अजय राय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त प्रचार-प्रसार निर्धारित समयावधि में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा।