डिंडौरी # आवेदक नक्शा सुधार कराने चार माह से दफ्तरों का काट रहा चक्कर, जनसुनवाई में पहुची शिकायत

कलेक्टर ने प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्या का निराकरण करने के दिए निर्देश, जनसुनवाई में प्राप्त 53 आवेदन पत्रों का हुआ निराकरण
डिंडौरी,गणेश मरावी। कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में जनुसनवाई में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुन तत्काल निराकरण किया। जनसुनवाई में प्राप्त 53 आवेदन पत्रों की सुनवाई कर उनका निराकरण किया। इस अवसर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदिका बसंती बाई पति रमेश कुमार बच्चन ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उनके निवास ग्राम खुड़िया में क्रय की गई भूमि पर खेती कार्य करने पर राजकुमार ठाकुर और उनके पुत्रों के द्वारा बलपूर्वक कब्जा करने के उद्देश्य से मारपीट एवं गाली गलौच किया जाता है। राजकुमार ठाकुर और उनके पुत्रों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है, हमेशा प्रताड़ित किया जाता है, जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती है, स्वयं की भूमि पर भी खेती नहीं कर पाते हैं। कलेक्टर मिश्रा ने इस प्रकरण को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत देवरा माल निवासी शिवप्रसाद बर्मन ने आवेदन प्रस्तुत कर सीमांकन की नकल चाही है। कलेक्टर ने शिवप्रसाद के सीमांकन की नकल देने के लिए तहसीलदार डिंडौरी को निर्देशित किए हैं।
ग्राम मोहदा निवासी राजकुमार साहू ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि चार माह पूर्व नक्शा सुधार के लिए आवेदन किया है, जिसका आजतक निराकरण नहीं किया गया है। अतः उन्होंने नक्शा सुधार के लिए आवशयक कार्यवाही कराने की मांग की है। कलेक्टर ने उक्त प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए राजकुमार की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह एसडीएम कार्यालय शहपुरा और बजाग में भी मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया।