जबलपुर # चालीसा व्रत महोत्सव में जल ज्योति की पूजा के साथ भगवान झूलेलाल वरूण देव का आहवान

 जबलपुर # चालीसा व्रत महोत्सव में जल ज्योति की पूजा के साथ भगवान झूलेलाल वरूण देव का आहवान
SET News:

जबलपुर। चालीसा व्रत महोत्सव में भगवान झूलेलाल पूजन अर्चन किया। जिसमे सर पर पूजा की थाली रख कर परिक्रमा की गई। पूजा की थाली में स्वस्तिक, ओम, नवग्रह, पूज्य बहराणा साहब का आहवान कर पूजन किया गया।
प्रवचन में स्वामी अशोकनन्द महाराज ने बताया धर्म मे ही जीवन का सार समाहित है। शिक्षा, संस्कार, ओर आत्म समृद्धि का मार्ग धर्म ही हैउसे भैतिक तराजू में तोला नही जा सकता। युवाओ को धर्म से जोड़ने का माध्यम है चालीसा व्रत स्वामी प्रदीप महाराज के द्वारा प्रात 9 बजे पूज्य बहराणा साहिब, जल ज्योति की पूजन, साथ भगवान झूलेलाल का अभिषेक, आरती पल्लव के साथ मंदिर परिसर के गर्भगृह में कुंड में दीपदान किया गया।

अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने कहा चालीसा व्रत भी ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है, हम सब परमात्मा की संतान है नर सेवा ही नारायण सेवा का संकल्प लेकर सम्पूर्ण समाज की सेवा करें, 40 दिनों तक सिंधी समाज के लोग व्रत रखे हुए है

इस कार्यक्रम में पं. वेदान्त शर्मा, विधायक अशोक रोहाणी, किशनचंद पारवानी, दिलीप तलरेजा, राजकुमार कंधारी, उमेश पारवानी, कैलाश वासवानी, जय पारवानी, प्रकाश असवानी, धर्मेन्द्र मंगलानी, पिंटू शिवानी, गोविंद हिरानी, सुंदर नागदेव, अमित रावलानी, प्रकाश आहूजा, बिल्लू हिरानी, विजय लालवानी, अशोक चांदवानी, मोन्टी रतलानी, पंकज पारवानी आदि शामिल हुए।

Related post