डिंडौरी # रनगांव में जनपद सदस्य व सरपंच ने नाली निर्माण विकास कार्य हेतु किया भूमिपूजन

जनपद सदस्य विकास निधि व 15वां वित्त मद की राशि से होगा निर्माण कार्य
डिंडौरी, गणेश मरावी। शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 अंतर्गत ग्राम पंचायत रनगांव में जनपद सदस्य श्रीमती कीर्ति भीमशंकर साहू के प्रयासों से जनपद सदस्य निधि से बनवासी मोहल्ला में नाली निर्माण की स्वीकृति मिली थी। नाली निर्माण कार्य 5.50 लाख रुपयों की लागत से किया जाना है। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम विकास पर्व के तहत रविवार को रखा गया। इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू व सरपंच सीमाबाई बनवासी के कर कमलों से भूमिपूजन किया गया।
आपको बता दें कि रनगांव के बनवासी मोहल्ला में नाली न होने से असुविधा होती थी। जिसको लेकर जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू ने जनपद सभा की बैठक में प्रस्ताव अंकित करवाया था जिसके बाद यहां नाली निर्माण की स्वीकृति मिली थी।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू, सरपंच सीमा बाई बनवासी, सचिव जयंत मार्को, वनरक्षक अमरदीप चंद्रौल, पीसीओ, दुर्गेश झारिया, मनीष झारिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि पत्रकार भीमशंकर साहू, शुभम झारिया, रामसिंह मार्को, राजेश परस्ते, धनीराम बनवासी वार्ड पंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे।