डिंडौरी # करौंदी में सिलगी नदी के किनारे इन्दौरी मार्ग पर युवाओं ने 20 पौधों का किया रोपण

लगातार 64 रविवार से पौधारोपण महाअभियान चला रहे युवा
डिंडौरी, गणेश मरावी। शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम करौंदी में इन्दौरी मार्ग पर सिलगी नदी किनारे गांव के युवाओं ने मिलकर 20 पौधों का रोपण करते पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
आपको बता दें कि धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति जन-जन के बहुमूल्य जीवन को स्वस्थ और आनंदमय बनाने के लिए कई स्तर पर कार्य कर रही है । जिनमें से एक है पौधारोपण महाअभियान चलाकर वृक्षारोपण करना और पौधों के महत्व को लोगों के मानस पटल पर बैठा देना।
समिति के इस पुण्य कार्य को मीडिया में देखकर आमजन,जनप्रतिनिधि और अनेक संगठन इस समिति के साथ जुड़कर पौधारोपण कर रहे हैं। रविवार को करौंदी-इन्दौरी मार्ग पर सिलगी नदी तट में 20 पौधों कंजी और जामुन का रोपण किया गया और पौधों की सुरक्षा का समुचित प्रबंध किया।
ज्ञात हो कि समिति ने लगातार 64 वां रविवार पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, सामाजिक कार्यकर्ता सोहन साहू, भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी और प्रदेश स्तरीय पुरस्कार प्राप्त पत्रकार भीमशंकर साहू, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, शिक्षक टंकेश्वर दुबे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय साहू, ग्राम सामाजिक एनिमेटर टेकचंद साहू, विनय साहू, राजा रूप नारायण बर्मन, रोहित साह, विधिक सेवा समिति शहपुरा के लिपिक महेन्द्र कुड़ापे, पटवारी चंदन धूमकेती, चन्द्रकान्त साहू, नन्हा बनवासी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
पौधारोपण महाअभियान चला रहे युवाओं व समिति को कलेक्टर करें सम्मानित
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा शहपुरा मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने युवाओं इस पहल पर शामिल होकर सराहना करते हुए दैनिक जयलोक संवाददाता भीमशंकर साहू को बताया कि समिति के ये युवा पिछले एक साल से लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं। जो कि बहुत ही सराहनीय काम है। कलेक्टर डिण्डौरी को चाहिए कि इन युवाओं व समिति को सम्मानित किया जाए।